मुजफ्फरनगर। पानीपत खटीमा मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में छह लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी जानसठ भिजवाया।
रविवार देर रात प्रदीप पुत्र बाबूराम निवासी बचन सिंह कॉलोनी थाना, नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर ट्रक लेकर जानसठ की ओर जा रहा था। जब वह सिखेड़ा क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में पहुंचा, तो जानसठ की ओर से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें दूसरी ओर से आ रहे ट्रक चालक हरपाल पुत्र पातीराम सहित उसमें सवार हिमांशी पुत्री विशाल, कविता पत्नी विशाल, दीपक पुत्र पूरन, आशा पुत्री शिवकुमार निवासी बदायूं घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी जानसठ भिजवाया। जहां से हरपाल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।