मुजफ्फनगर। थाना सिविल लाईन पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले 02 शातिर बदमाशों
को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से मोटरसाईकिल, कार, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड व नकदी बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाईन पुलिस ने आज एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर पैसों की चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों अश्वनी चौहान उर्फ काका पुत्र स्व0 श्यामलाल हाल पता लक्ष्मीनगर गलीरा चौक थाना सदर, सहारनपुर तथा जगमोहन पुत्र स्व0 अजमेर सिंह निवासी गलीरा चौक थाना सदर, सहारनपुर को बामनहेडी पुल के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकडे गए अभियुक्तों के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल, 01 कार, विभिन्न बैंको के 07 एटीएम कार्ड व 4160 रुपये की नकदी बरामद की।

दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार त्यागी थाना सिविल लाईन, उ0नि0 ललित कुमार, का0 संजीव, का0 विमल, का0 अशोक, का0 गौतम, तथा का0 करन प्रताप शामिल रहे।