मोरना। जनपद के भोपा थानाक्षेत्र के गांव जौली में दो वर्षीय बालक खेलते-खेलते तालाब में डूब गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी काफी खोजबीन के बाद परिजनों को घटना का पता लगा। बालक की मौत से परिवार में मातम छा गया। पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी गयी है।

भोपा थाना क्षेत्र के गाँव जौली में कल्लू अपने परिवार समेत निवास करता है, उसके घर के पीछे की तरफ एक तालाब है। रविवार सुबह घर के सभी सदस्य घर के काम मे व्यस्त थे। कल्लू का 2 वर्षीय पुत्र अल्फाज बच्चों के साथ तालाब के पास खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक तालाब में डूब गया। दोपहर तक जब अल्फाज घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की इधर-उधर काफी तलाश करने के बाद उन्हें पता लगा कि वह तालाब के पास गया था।

तालाब के पास जाने के बाद उन्हें बालक का शव तालाब से बरामद हुआ शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इक-ा हो गई और सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लग गया। बालक के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। बालक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी।