बागपत जनपद के दोघट में बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर भड़ल गांव के निकट बृहस्पतिवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घायल युवक का बड़ौत के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार सत्यवीर पुत्र दयानंद अपने साथी बाबू पुत्र भंवर सिंह निवासी गुराना गांव के साथ अपनी बुआ के लड़के की शादी में कुरथल जा रहा था। जैसे ही दोनों भड़ल गांव के पास क्रय केंद्र के सामने पहुंचे तो सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। वहीं हादसे में बाबू, सत्यवीर और बावली गांव निवासी संदीप व सहेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बड़ौत सीएचसी व निजी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी किरणपाल सिंह ने बताया कि बावली गांव निवासी संदीप (26) की सीएचसी में मौत हो गई, जबकि सहेंद्र का उपचार चल रहा है।

सके अलावा गुराना निवासी बाबू पुत्र भंवर सिंह की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि घायल सत्यवीर की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई।