शामली। कस्बे के गंगेरू रोड निवासी दो युवकों की राजस्थान राज्य के जिला अलवर में अनियंत्रित कार की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
कस्बे के गंगेरू रोड निवासी जावेद (17) पुत्र गुलफाम, फिरोज (22) पुत्र अलीहसन और कलीम (30) राजस्थान के जिला अलवर में फेरी करने का कार्य करते हैं। शुक्रवार की दोपहर को तीनों युवक अलवर जिले के राजगढ़ गांव में हाईवे पर स्थित एक होटल पर बैठकर चाय पी रहे थे। इसी बीच एक अनियंत्रित कार ने तीनों युवकों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से जावेद और फिरोज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कलीम गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अलवर जिले के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की सूचना मृतक युवकों के परिजनों को दी। दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन राजस्थान के लिए रवाना हो गए। शनिवार को दोनों युवकों के शव पीएम से आने के बाद परिजन कस्बे में लेकर पहुंचे। गमगीन माहौल में दोनों युवकों के शवों को दफना दिया।