मुजफ्फरनगर। जनपद में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए।

शामली निवासी गौरव पुत्र राजपाल अपने साथी लक्ष्मण (55) के साथ शनिवार दोपहर बाइक पर मुजफ्फरनगर जा रहा था। तितावी थाना क्षेत्र के मुरादपुरा के निकट सामने से तेज गति से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने गौरव की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। गौरव बाइक चला रहा था और उसका साथी पीछे बैठा था। हादसे में बाइक पर पीछे बैठा लक्ष्मण बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गया, तभी पीछे से आ रही बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बस से कुचलकर लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गौरव भी घायल हो गया।

हादसे को देखकर चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। तितावी पुलिस ने घायल युवक गौरव को बघरा अस्पताल पहुंचाया। तितावी पुलिस ने प्राइवेट बस को अपने कब्जे में ले लिया था। परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पुलिस का कहना है कि अभी हादसे की तहरीर नहीं आई है।

उधर, रतनपुरी में मेरठ के कस्बा सरधना के मोहल्ला कुमराना निवासी समीर पुत्र आस मौहम्मद अपने दो दोस्तों अजरुद्दीन एवं जैद पुत्र सरफराज के साथ बाइक द्वारा सोरम गांव में आया था। जब ये सोरम से वापस अपने घर सरधना जा रहे थे, तो इनकी बाइक मंडावली बांगर मोड़ पर सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। घायलों में समीर की स्थिति गंभीर थी, परिजन समीर को गंभीर हालत में मेरठ ले जा रहे थे। रास्ते में घायल समीर ने दम तोड़ दिया। बाइक सवार दोनो पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता हो गया। जिसके बाद मृतक समीर के पिता आस मौहम्मद ने कार्रवाई से इंकार कर दिया।