चरथावल। थानाभवन मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बुधवार रात करीब आठ बजे थानाभवन मार्ग पर बिरालसी चौकी के निकट पेट्रोल पंप के आगे दो बाइक सवार आमने-सामने से गुजर रही थीं। इसी दौरान भिड़ंत हो गई। हादसे में सवार तीन युवक घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
यहां अरुण (24) पुत्र चिरंजी लाल निवासी ज्ञाना माजरा राजपुतान और दूसरे बाइक सवार तितावी थाना क्षेत्र के गांव धोलरा निवासी शुभम (18) पुत्र महेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया कि धोलरा निवासी युवक बिरालसी की तरफ से थानाभवन की तरफ जा रहा था। वहीं, ज्ञानामाजरा राजपुतान निवासी दोनों युवक थानाभवन की ओर से बिरालसी की तरफ आ रहे थे। उधर, अतुल को हालत गंभीर होने के चलते स्वामी कल्याणदेव राजकीय जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि अभी घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है। शवों को मोर्चरी भिजवा दिया है।