मुजफ़्फरनगर, मोरना। ककरौली थानाक्षेत्र के जानसठ मोरना मार्ग पर बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन घायलों को प्राइवेट वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ ले गए। जहां से गंभीर हालत के चलते दोनों को मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई गई है।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा निवासी मोहसीन किसी काम से मोरना आया था। शनिवार दोपहर अपना काम निपटा कर वह वापस अपने गांव खाईखेड़ा लौट रहा था जैसे ही वह गांव में घुसा तभी सामने से बाइक सवार कमहेड़ा निवासी मुजम्मिल आ गया। दोनों की बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंचे घायलों के परिजन प्राइवेट वाहन से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ पर ले गए। जहां से गंभीर हालत के चलते दोनों को मुजफ्फरनगर रैफर कर दिया गया दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।