मुजफ्फरनगर। अलावलपुर चौकी के निकट दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर होने पर फौजी सहित दो युवक घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने सीएचसी भिजवाया। गम्भीर हालत देखते हुए चिकित्सक द्वारा दोनों घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
ग्राम बुटराडा निवासी भरत सिंह पुत्र प्रवीण कुमार आर्मी में है और वह प्रमोशन लेटर लेने बाईक द्वारा रुड़की जा रहा था जब वह ग्राम अलावलपुर चौकी के निकट पहुंचा तभी सामने से रहे बाईक सवार थाना सरधना के ग्राम कुशावली निवासी अंकित कुमार 30वर्ष पुत्र शशि से टक्कर हो गयी। दोनों घायलों को सीएचसी भिजवाया गया। हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सक द्वारा दोनों को रैफर कर दिया गया।