बागपत। बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित एक विवाह मंडप में कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान बुधवार की शाम दो युवक सात लाख कैश और सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग ले उड़े। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विवाह मंडप में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें चोरी की यह घटना कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।
नगर की पट्टी मेहर के रहने वाले एडवोकेट रवि जैन के बेटे का कुआं पूजन कार्यक्रम बुधवार को नगर की दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित नमन विवाह मंडप में चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान दो युवक मंडप में पहुंचे और सात लाख कैश व सोने-चांदी के जेवर का बैग ले उड़े। कुछ देर बाद जब परिवार के लोगों का ध्यान बैग की तरफ गया और बैग चोरी होने का पता चला।
सूचना पर सीओ सविरत्न गौतम व इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चोरों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस ने विवाह मंडप मेेंं लगे सीसीटीवी कैमरे देख तो दो संदिग्ध युवक मंडप के अंदर आते दिखाई दिए। उक्त युवकों ने पहले पानी पिया। इसके बाद घूमते हुए बैग के पास पहुंच गए। जैसे ही लोगों का ध्यान बैग से हटा तो दोनों युवक बैग लेकर चंपत हो गए। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन युवक हाथ नहीं लगे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।