मुजफ्फरनगर। नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर मुजफ्फरनगर के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित त्यागी सभा भवन में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें त्यागी सभा भवन के अध्यक्ष हरिओम त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में त्यागी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नोएडा में श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला के साथ की गई बदसलूकी की आलोचना की गई तो वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा श्रीकांत की पत्नी को अवैध रूप से गिरफ्तार करने और श्रीकांत त्यागी के रिश्तेदारों और मित्रों को गुंडों की संज्ञा देने पर त्यागी समाज ने घोर निंदा की। त्यागी समाज के लोगों ने कहा कि यह एक समाज को निशाना बनाने का काम किया जा रहा है अगर एक व्यक्ति का कसूर है तो सजा एक व्यक्ति को मिलनी चाहिए ना कि उसके समस्त रिश्तेदारों और परिवार को।
त्यागी सभा भवन में आयोजित की गई सभा में पुलिस द्वारा श्रीकांत त्यागी के प्रकरण को लेकर की गई कार्यवाही पर रोष व्यक्त किया गया। त्यागी समाज की पंचायत के दौरान त्यागी समाज के वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में श्रीकांत त्यागी के द्वारा की गई अभद्रता को गलत ठहराया और सरकार द्वारा की गई कार्यवाही पर भी सवाल उठाए, इस दौरान अनेकों वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर त्यागी समाज के लिए दुष्प्रचार का आरोप लगाया और त्यागी समाज के एक वक्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि यदि सरकार अपनी नीतियां त्यागी समाज के लिए ठीक नहीं करती है तो वह बीजेपी के नेताओं का गांव के बाहर बोर्ड लगा कर प्रवेश बंद करेगी।
बैठक में बीजेपी का समर्थन करना एक वक्ता को भारी पड़ गया। जैसे ही समाज के एक वक्ता ने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया तो सामने बैठे त्यागी समाज के लोगों ने उसका विरोध किया,इस पर काफी देर तक हाय हल्ला मचा रहा और हंगामा हो गया। त्यागी सभा भवन में हल्ला हंगामा होता देख मौके पर तैनात थाना सिविल लाइन प्रभारी संतोष कुमार त्यागी भारी पुलिस बल के साथ अंदर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों से शांत बैठने की अपील की ।
इसी के साथ सभा समापन के बाद त्यागी समाज ने एक ज्ञापन तहसीलदार सदर अभिषेक शाही को सौंपा,त्यागी सभा की इस बैठक को लेकर प्रशासन काफी चौकन्ना बना रहा और सिविल लाइन थाना प्रभारी संतोष त्यागी और प्रशासन के अधिकारीगण मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
इस दौरान पंचायत में भारतीय जनता पार्टी का काफी विरोध देखने को मिला,पंचायत के दौरान ही काफी गहमा गहमी देखने को मिली । त्यागी समाज के युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए । पंचायत में मौजूद दर्शन लाल त्यागी उमेश त्यागी, कैप्टन सुरेश चंद्र त्यागी ,नवीन त्यागी,मा0 सतवीर त्यागी ,अशोक त्यागी,संजीव त्यागी अविनाश त्यागी,दीपक उर्फ बॉबी त्यागी,अक्षु त्यागी , विपुल बहेड़ी ,मांगेराम त्यागी ,राजू त्यागी भाजपा रोहन त्यागी भाजपा सचिन पावटी विपिन त्यागी पावटी वैभव त्यागी भाजपा वैभव आम आदमी पार्टी अरुण त्यागी बरला भाजपा नीरज त्यागी अनुज त्यागी सूर्यकांत त्यागी आदि सैकड़ों की संख्या में त्यागी समाज के लोग मौजूद रहे।बैठक में पूर्व विधान परिषद सदस्य सुनील साजन के बयान की भी कड़ी निंदा की गई ।