आईपीएल 2022 के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने एक बार फिर अपनी रफ्तार से सभी का दिल जीत लिया है. उमरान मलिक ने इस मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार से डराया और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट भी चटकाए. उमरान इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और आखिरी ओवर में तो उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया जिसे देख सभी हैरान रह गए.
उमरान मलिक की घातक गेंदबाजी
पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कप्तान के इस फैसले को उमरान मलिक ने सही साबित करके दिखाया. उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उमरान इस मैच में हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. उमरान ने हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर में एक बड़ा कारनामा भी किया, इस ओवर में उमरान ने एक भी रन खर्च नहीं किया और SRH के 4 खिलाड़ी इस ओवर में आउट हुए. 3 विकेट उमरान ने खाते में गए और 1 विकेट रन आउट के चलते मिला.
SRH की फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले केन विलियमसन के अलावा अब्दुल समद और उमरान मलिक को रीटेन कर के सभी कौ चौंका दिया था. आईपीएल 2021 में उमरान की तेज गेंदों ने सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने पिछले सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी बनाया था. उमरान मलिक को 4 करोड़ में रिटेन किया गया है. इस सीजन में भी सबसे तेज गेंद अभी तक उमरान मलिक ने ही फेंकी है.