मुजफ्फरनगर। जनपद के भौराकलॉ थाना क्षेत्र में कलियुगी चाचा ने अपने पांच साल के भतीजे की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी घर पहुंचे आरोपी ने घरवालों के पूछने पर बताया कि तलाश लो कहीं पडी होगी उसकी लाश। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के गांव भौराकलां में बुधवार शाम पांच साल के बच्चे संदेश उर्फ काला की उसके चाचा अनुज ने ईंट से मारकर हत्या कर दी। संदेश गांव भौराकलां निवासी दीपक का पुत्र था। दीपक मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। संदेश शाम करीब साढ़े पांच बजे अपने चाचा अनुज के साथ घर से निकला था। बच्चा के रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की।
इसी बीच अनुज अकेला घर लौट आया, परिजनों ने उससे बच्चे के बारे में पूछा तो वह बोला, तलाश लो, कहीं पड़ी होगी उसकी लाश। इसके बाद फिर से तलाश की गई तो रात करीब नौ बजे थाने से 300 मीटर दूर एक खाली प्लॉट में संदेश का लहूलुहान शव मिला। उसके सिर में गंभीर चोटें लगीं थीं।
सीओ फुगाना शरद चंद्र शर्मा ने मीडिया को बताया बच्चे का शव मिल गया है। उसके चाचा को भी पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी नशे का आदी है। बुधवार सुबह घर से कुछ रुपये गायब होने पर उसका बच्चे के पिता के साथ विवाद हुआ था। परिजनों ने इस बारे में अभी तहरीर नहीं दी है।
भतीजे संदेश की बेरहमी के हत्या करने का अनुज को कोई मलाल नहीं था, घर पहुंचने पर परिजनों ने बालक के बारे में पूछा तो बोला, तलाश लो, कहीं उसकी लाश पड़ी होगी। यह सुनकर परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई। परिजन बदहवास हालत में बच्चे को तलाशने पहुंचे तो थाने से तीन सौ मीटर दूर प्लाट में उसका लहूलुहान शव मिला। परिजनों में कोहराम मच गया।
संदेश का पिता दीपक गांव भौराकलां का रहने वाला है और गांव में मजदूरी करके अपनी गुजर बसर करता है। संदेश उनका मझला बेटा था, उससे बड़ा एक बेटा है और सबसे छोटी बेटी है। दीपक के अनुज के अलावा दो भाई और भी है। पुलिस का कहना है कि अनुज नशे का आदी है और आए दिन रुपयों के लिए उनमें झगड़ा होता रहता था। बुधवार सुबह भी कुछ रुपये गायब होने पर झगड़ा हुआ था, दीपक का शक था कि रुपये अनुज ने लिए है।
इसी की खुन्नस में वह बुधवार शाम करीब 5.30 बजे दीपक के बेटे संदेश उर्फ काला (5 वर्ष) को अपने साथ बुलाकर ले गया। रात आठ बजे तक वह नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इसी दौरान अनुज घर लौट आया और पूछने पर कहा कि उसने संदेश को मार दिया। उधर, पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया।