मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर गांव देवल के निकट तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में रोडवेज बस सवार सात सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक रोडवेज बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

यह रोडवेज बस मीरापुर से बिजनौर जा रही थी। यात्रियों के मुताबिक गांव देवल के समीप बैराज चौकी के समीप चालक की लापरवाही से बस आगे जा रही ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई हादसे में बस सवार महिला नफीसा, आयशा, रोशन के अलावा इलियास, रामचंद्र, दुर्गा प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक को भी चोट लगी है।

रामराज थाने से पुलिस ने घायलों को बिजनौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक रोडवेज बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।