मुजफ्फरनगर। प्रेम विवाह करने से नाराज मामा ने आधा दर्जन लोगों के साथ भांजी की ससुराल में जाकर हंगामा किया और फायरिंग की। पीड़िता ने मामा समेत कई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

नवविवाहिता आरती ने कई महिलाओं समेत थाने पहुंचकर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 अगस्त को उसने अपनी मर्जी से भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी अमित कुमार के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। मामा का परिवार भी इसी गांव में रहता है, जो उसकी शादी से खुश नहीं है।

उसका आरोप है कि रविवार रात मामा व परिवार के पांच-छह लोग घर में घुस आए और अवैध हथियारों से फायरिंग करने लगे। गोलियों की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण आ गए। उन्होंने उनकी जान बचाई। आरोप है कि मामा का परिवार उसके सुसराल वालों को झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी दे रहा है। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।