मुजफ्फरनगर। बाइक से बाजार जाते समय गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग रेलवे पुल के पास दो युवकों ने बाइक सवार प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे घायल के परिजनों ने कोतवाली में दो युवकों के विरुद्ध तहरीर दी है। गंभीर हालत के चलते घायल को उपचार के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गांव बुआडा कला निवासी अरुण पुत्र जगपाल प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। बुधवार को बाइक से गंग नहर कावड पटरी मार्ग से होते हुए बाजार आ रहा था। रेलवे लोहे पुल के पास पहुंचा तो एक युवक ने उसको रोक लिया। गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। अरुण जान बचाकर रेलवे लाइन की ओर भागने लगा तो वहां पहले से ही मौजूद दूसरे युवक ने तमंचे से अरुण को गोली मार दी, जिसमें अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बताया गया है कि रुपए के लेनदेन को लेकर अरुण पर गोली चलाई गई है। गोली लगने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर गंभीर हालत के चलते उसको मेरठ रेफर कर दिया। परिजनों की ओर से दो हमलावरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।