मुज़फ्फरनगर। जिले में कोरोना का कोहराम कम नहीं हो रहा है। ऐसे में आज फिर सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने बेगराजपुर स्थित मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया तथा भारत आयुर्वेद मेडिकल कालेज में तैयार किये जा रहे 100 बेड के एल-2 कोविड हॉस्पिटल की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अग्रवाल, गौरव पंवार, बेगराजपुर एवं भारत आयुर्वेद कालेज के प्रिंसिपल मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना से लगातार सिसक रही जिंदगियों के बीच 200 बेड के तीन एल-2 अस्पताल शहर में शुरू होने से उम्मीद की किरण दिखी है। किसी भी मरीज को परेशानी न हो इसके लिए भारत आयुर्वेदिक कॉलेज को अधिग्रहीत कर 100 बेड का अस्पताल बनाया है, जबकि दो अन्य अस्पताल ईवान और हार्ट एंड इमेजिन सेंटर प्राइवेट कोविड-एल 2 अस्पताल होंगे। इन दोनों अस्पतालों में 50-50 बेड रहेंगे। अब तीन नए कोविड-एल 2 अस्पताल शुरू हो गए हैं। इनमें आक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था रहेगी।
भोपा रोड स्थित ईवान हॉस्पिटल में 50 बेड और हाई एंड इमेजिन सेंटर में 50 बेड का अस्पताल बनाया गया। यह दोनों अस्पताल प्राइवेट होंगे। हालांकि यहां पर वेंटीलेटर की सुविधा भी है। इसके अलावा जिला प्रशासन ने रूड़की रोड पर बढ़ेडी के निकट भारत आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहीत कर वहां पर पब्लिक अंडरटेकिंग लेवल-2 अस्पताल बना दिया है। इस अस्पताल की क्षमता 100 बेड की होगी। इन अस्पतालों में भर्ती भी शुरू हो गई है।
जिले में कोरोना प्रभावितों को सुविधा निरंतर रूप से मिलती रहेगी। इसके अलावा कोरोना से लोगों को बचाने के लिए रिहायशी स्थानों जिला परिषद मार्केट, सदर बाजार, सर्विस क्लब, अग्रवाल मार्केट, प्रकाश चौक, महावीर चौक, डीएवी कॉलेज जानसठ एवं अन्य सरकारी/गैर सरकारी भवन/स्थानों को सैनिटाइज़ किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य नगर व देहात क्षेत्र,समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है।