मुजफ्फरनगर। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पालतू पशुओं में पनप रही बीमारियों से निपटने और पशुपालकों को राहत दिलाने के लिए देश में 2980 मोबाइल पशु चिकित्सा क्लीनिक चलाए जाएंगे। केंद्र सरकार ने इसके लिए 476 करोड़ रुपये प्रदेश सरकारों को उपलब्ध कराए हैं।
लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद तथा केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने यह घोषणा शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में दी। संजीव बालियान ने बताया कि यूपी को सर्वाधिक 526 मोबाईल पशु चिकित्स क्लिनिक वैन प्रदान की गई है।
से केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि उत्तर प्रदेश को सार्वधिक 520 वैन मिलेगी। इस योजना के तहत पशुपालक किसानों को उनके घर पर ही निशुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही मोबाइल वैन की सुविधा पशुपालकों को उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है।