मुजफ्फरनगर. शाहपुर क्षेत्र के आदमपुर गांवमें शाहपुर के शामली मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण का केंद्रीय मंत्री डां संजीव बालियान ने शिलान्यास किया। शाहपुर-शामली मार्ग पर आदमपुर गांव में 87 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। सड़क निर्माण से तावली, बरवाला, नरोतमपुर माजरा, कादीखेड़ा आदि गांवों के लोगों को फायदा होगा। शाहपुर के आदमपुर गांव में शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डां संजीव बालियान ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बिना भेदभाव के विकास कार्य कराने के साथ सभी धर्म व जाति के पात्र लोगों को किसान सम्मान निधि, निःशुल्क राशन के साथ स्वास्थ्य सेवा के साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में बारह बस्ती के लोग मौजूद हैं।

वह उनसे अपील करते हैं कि चुनाव में उस उम्मीदवार को वोट दे जिसने विकास कार्य कराए हो। केंद्रीय राज्यमंत्री ने आदमपुर गांव में 87 लाख रुपये की सड़क का शिलान्यास करने के साथ गांव में जिला पंचायत के 10 लाख रुपये की लागत से रविदास मंदिर के सामने से होकर जाने वाले नाले व मेन रोड से अतर सिंह के मकान तक सात लाख रुपये की लागत से बनने वाली आरसीसी सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। वहीं कश्यप समाज के शमशानघाट की चहारदीवारी व हरिजन समाज के श्मशानघाट तक मिट्टी खड़ंजा को जिला पंचायत से करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान शोभराम कश्यप व संचालन जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी ने किया।

ग्राम प्रधान मुसर्रत अली खान ने सभी ग्रामीणों की ओर से केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी, नीरज कुमार प्रधान, बिजेंद्र सिंह, शिवम सैनी प्रधान ढिंढावली, अरविंद चौधरी प्रधान दुल्हेरा, प्रदीप बालियान मंडल अध्यक्ष, डां सतीश सैनी, धर्मदास कश्यप प्रधान, ओमप्रकाश, रामभजन, कपिल कश्यप, हरीसिंह, पीतम व विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।