मुजफ्फरनगर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. सजीव बालियान और कपिलदेव अग्रवाल ने विभिन्न स्थलों पर उखड़ी पाइपलाइन और कूड़े को लेकर नाराजगी जताई। अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किए जाएं।

केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभागवार कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने मंत्रियों को सच हुए सपने पुस्तक भेंट की। डा. बालियान ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जगह-जगह पाइप लाइन लीक हो रही हैं। इस बारे में जल निगम के एक्सईएन को तलब किया, लेकिन वे बैठक में मौजूद नहीं थे। विभागीय कार्य से सहारनपुर गए थे। विभागीय एई कुछ नहीं बता पाए।

वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए। वहीं राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने शहर में जगह-जगह कूड़े पर नाराजगी जताई।

इस दौरान खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, डीएम चंद्र भूषण सिंह, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अजय कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।