मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा बुढाना में हुई रालोद की महापंचायत में केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान को बलकटी से काटने की धमकी देने का मामला गरमाता जा रहा है। जहां इसके विरोध में लगातार बयानबाजी हो रही है, बुढाना क्षेत्र के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने भी इस मामले को लेकर बडा बयान दिया है।

मंगलवार को बुढाना में हुई रालोद की महापंचायत में फुगाना के पूर्व प्रधान मोनू मलिक ने अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान व बुढाना के पूर्व विधायक उमेश मलिक पर बडा हमला बोला था। मोनू मलिक ने महापंचायत के मंच से ही पुलिस प्रशासन को बीच से हटने की बात कहते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को बलकटी से काटने तक की धमकी दे डाली थी।

मोनू मलिक के संबोंधन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। इसके विरोध में भी लोगां ने स्वर उठाने शुरु कर दिए। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान तथा समाजसेवी सुभाष माठियान ने तो बाकायदा बयान जारी कर इसका विरोध किया।

वहीं बुढाना क्षेत्र के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने इस मामले में बयान जारी करते हुए कहा यह बड़े शर्म की बात है। उन्होनें कहा मंच पर जिन हुडदंग लोगों ने बयान दिया, वहां पर मौजूद कुछ जिम्मेदार लोग भी थे। उन्हें ऐसा कहने से रोकना चाहिए था। पूर्व विधायक ने कहा मंच से ऐसा बयान देकर जिले का माहौल बिगाडनें की कोशिश की जा रही है। पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा कि हम चर्चा करके उन पर कार्रवाई कराने का प्रयास करेंगें। नीचे क्लिक कर देखें पूरा वीडियो