मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. संजीव बालियान प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार को एटूजेड कालौनी स्थित अपने आवास पर लोगों की समस्याओं की सुनवाई करने और उनका निस्तारण कराने के लिए उपलब्ध रहते हैं, लेकिन वो इस सप्ताह उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।

सोशल मीडिया के माध्यम से केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि शनिवार, दिनांक 9 सितंबर 2023 को जी-20 बैठक के आयोजन में व्यस्तता होने की वजह से अपने मुजफ्फरनगर आवास पर जनसुनवाई के लिए वो उपस्थित नहीं रह पायेंगे। बता दें कि जी-20 समिट का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा है।

इससे पहले वो गुरूवार को अपने असम दौरे के दौरान गुवाहाटी में मौजूद रहे। यहां असम के पशु चिकित्सा एवं कृषि मंत्री अतुल बोरा की उपस्थिति में पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं योजनाओं के प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की।

उन्होने कहा कि इन क्षेत्रों में विकास के जरिए राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नए क्षितिज पर ले जाने की जरूरतों पर बल देने की बात कही। संजीव बालियान ने बताया कि उत्तर पूर्वी राज्यों का विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुख्य प्राथमिकता है।