मुजफ्फरनगर :जनपद में मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा फीस बढ़ाए जाने के विरोध में ताराचंद वैदिक डिग्री कॉलेज की छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर कॉलेज के गेट पर छात्राओं ने नारेबाजी की।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा फीस बढ़ाए जाने के विरोध में ताराचंद वैदिक डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने हंगामा किया। कॉलेज के सामने मुख्य मार्ग पर छात्राएं एकत्र हुई और शुल्क घटाए जाने की मांग रखी।

गुरुवार को छात्राएं नई मंडी स्थित कॉलेज के मुख्य गेट पर एकत्र हुईं। छात्राओं का कहना था कि पहले परीक्षा का वार्षिक शुल्क एक हजार रुपये लिया जा रहा था, लेकिन अब दो सेमेस्टर की परीक्षा के लिए दो बार सात हजार रुपये का शुल्क लिया जा रहा है।

छात्राओं के अनुसार परीक्षा शुल्क बढ़ाए जाने से छात्राओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। छात्राओं ने प्रदर्शन किया। प्राचार्या संगीता चौधरी का कहना है कि विवि से बात की जा रही है। छात्राओं की समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है। यह कॉलेज के स्तर का मामला नहीं है।