मुज़फ्फरनगर। योगी सरकार में मंत्री बनने के बाद अनिल कुमार ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। अब मुजफ्फरनगर जिले में तीन मंत्री हो गए हैं।

प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्हें जो भी जिम्मेदारी गई है, उसका पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पालन करेंगे। आमजन के हितों के लिए कार्य किया जाएगा। सरकार की योजनाओं का लाभ आम से आम आदमी तक पहुंचाने का काम करेंगे।

प्रदेश सरकार में पुरकाजी विधायक अनिल कुमार को मंत्री बनाए जाने के बाद अब मुजफ्फरनगर जिले में तीन मंत्री हो गए हैं। केंद्र सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, प्रदेश सरकार में अनिल कुमार और कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल हैं।

ऐसे हैं सरकार के मंत्री अनिल कुमार

नाम अनिल कुमार, 48 वर्ष
पिता मोतीराम
माता भगवानदेई
पत्नी वीरमति देवी
बेटियां सिमरन, आस्था
शिक्षा स्नातक
पता अंकित विहार, मुजफ्फरनगर