उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खोराबार इलाके के रघुनाथपुर गांव में एक महिला ने 18 माह के बेटे और सात साल की बेटी के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। पति से विवाद होने के बाद शुक्रवार की सुबह नाराज महिला ने आग लगाई, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई है। जबकि महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, खोराबार थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मे गुरुवार की रात पति पत्नी में झगड़ा हो गया था। इसके बाद शुक्रवार की सुबह पति अस्पताल में भर्ती पिता के लिए खाना लेकर तारामंडल स्थित अस्पताल चला गया। उधर, नाराज मंजु देवी (35) पत्नी जोगिंदर निषाद ने बेटा अनुज (18 माह) व बेटी अम्रता (7) को साथ लेकर कमरा बंद कर लिया और डीजल गिराकर आग लगा ली।
बच्चों के चिल्लाने कि आवाज सुनकर आसपास के लोग दरवाजा तोड़कर बाहर निकाले और एम्बुलेंस को सूचना दी। मेडिकल कॉलेज जाते समय रास्ते में बेटे की मौत हो गई, जबकि अस्पताल पहुंचने के बाद बेटी ने भी दम तोड़ दिया। महिला का उपचार चल रहा है।