अयोध्या।   मिल्कीपुर में दस राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। भाजपा निर्णायक जीत की ओर है। दस राउंड पूरे होने के बाद भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 28530 वोट से आगे चल रहे हैं। चंद्रभानु को 53,193 वोट मिले हैं। सपा के अजीत प्रसाद को 24588 मत प्राप्त हुए हैं।