
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट अपलोड कर दी है. उसके मुताबिक, यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी 2023 से शुरू होगी. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 3 मार्च 2023 को और 12वीं की 4 मार्च 2023 को खत्म होगी.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही upmsp.edu.in पर 10वीं और 12वीं स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड अपलोड कर देगा.
यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड जारी होते ही वे उसमें जरूरी विवरण चेक कर लें- उम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार की फोटो, उम्मीदवार के हस्ताक्षर, उम्मीदवार का रोल नंबर, उम्मीदवार की जन्म तिथि, उम्मीदवार का लिंग, माता-पिता के नाम, परीक्षा केंद्र, परीक्षा के विषय व तिथियां और परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
1- यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
2- होमपेज पर ‘एडमिट कार्ड 2023’ लिंक पर क्लिक करें.
3- आपकी स्क्रीन पर नया वेब पेज ओपन हो जाएगा.
4- उसमें जरूरी विवरण दर्ज करें.
5- ‘सेलेक्ट एग्जाम टाइप’ ड्रॉप डाउन ऑप्शन पर क्लिक करें. कक्षा 10वीं के लिए हाई स्कूल या मैट्रिक और कक्षा 12वीं के लिए हायर सेकेंडरी या इंटरमीडिएट का ऑप्शन चुनें.
6- नीचे ‘डिस्ट्रिक्ट ड्रॉप डाउन’ ऑप्शन पर क्लिक कर अपने जिले का नाम चुनें.
7- अब अपना रोल नंबर एंटर करें.
8- सुरक्षा कोड को सावधानीपूर्वक दर्ज करें. (जैसा कि नीचे बॉक्स में नजर आ रहा हो).
9- इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
धमाकेदार ख़बरें
