दिल्ली के बाहरी-उत्तरी जिले में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इनमें दो बच्चे, एक महिला और पुरुष शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ हो सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मेरठ में खरखौदा के मोहल्ला गोकलपुरी निवासी हुकम सिंह अहेरी के तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी पिंकी है, जिसकी
शादी 12 साल पहले जितेंद्र निवासी सीरसपुर दिल्ली से हुई थी। इसके बाद उसकी छोटी बेटी राखी का विवाह जितेंद्र के ही छोटे भाई सतीश से नौ साल पहले हुआ था। फिर बाद में सबसे छोटी बेटी निक्की का विवाह छह साल पहले हुकम सिंह ने जितेंद्र के सबसे छोटे भाई अमित से कर दिया। तीनों बेटियों का परिवार दिल्ली के सिरसपुर में एक ही मकान में रह रहा है। सभी लोग मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार निक्की और उसका पति व दोनों बच्चे मंगलवार सुबह नहीं उठे तो परिजनों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया लेकिन, अंदर से कोई आवाज नहीं आई। वहीं शक होने पर परिवार के लोगों ने गेट तोड़कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। निक्की का पति अमित फांसी पर लटका मिला और राखी व दोनों बच्चे भी मृत अवस्था में मिले। निक्की और अमित के एक पांच साल की बेटी और तीन साल का बेटा था।
शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, मायूस होकर लौटे अभ्यर्थी, तीन आरोपी दबोचे
उधर, सूचना मिलते ही कस्बा खरखौदा में निक्की के मायके में कोहराम मच गया। इसके बाद परिवार के सभी लोग मकान बंद करके दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहीं ससुराल और मायके वालों पर गमों का ऐसा पहाड़ टूटा है कि वे इसे कभी भूल नहीं पाएंगे।
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से मचा हड़कंप
जिले के सिरसपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में चार शव मिलने से हड़कंप मचा है। जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ फॉरेंसिंग टीम भी मौके पर पहुंची। शवों की शिनाख्त के साथ ही साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।