यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन अप्लाई किया था। ट्रांसफर दो तरीके से होने थे। एक जिले के बाहर दूसरे जिले के अंदर। इच्छुक शिक्षकों ने अलग-अलग कैटैगेरी में अप्लाई किया था। सोमवार की शाम सचिव बेसिक शिक्षा प्रयागराज के द्वारा यह लिस्ट जारी कर दी गई।

बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा यह सूची interdistricttransfer.upsdc.gov.in पर देखी जा सकती है। मालूम हो कि जून के पहले सप्ताह में ट्रांसफर के लिए आवेदन मांगे गए थे। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हुई। जिसमें पूरी पारदर्शिता के साथ सत्यापन कार्य किया गया। अलग-अलग श्रेणी के लिए वेटेज की व्यवस्था की गई थी। वेटेज में मिले गुणांक के आधार पर ही तबादला किया गया है।