बिजनौर : पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली के एक बयान पर विवाद हो गया है। महबूब अली ने बिजनौर में सपा के ‘संविधान-मानस्तंभ’ स्थापना कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब उसका राज खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की आबादी इतनी बढ़ गई है। विधायक ने आगे कहा कि मुगलों ने इस देश पर आठ सौ साल तक राज किया। जब वे नहीं रहे तो फिर तुम क्या रहोगे। अब इस बयान पर भाजपा विधायक और सपा को इस मुद्दे पर घेर रही है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने विधायक महबूब अली का वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बताइए ऐसे-कैसे चलेगा? पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी महबूब अली के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
महबूब अली ने 2027 में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार आने को पक्का बताते हुए कहा कि ‘2027 में तुम जाओगे जरूर,हम आयेंगे जरूर।’ कार्यक्रम में विधायक महबूब अली ने भाजपा सरकार पर संविधान और आरक्षण विरोध होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान और आरक्षण विरोधी है। प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। यह कार्यक्रम बिजनौर के एक स्थानीय बैंकट हाल में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में महबूब अली ने ‘संविधान-मानस्तंभ’ का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि पीडीए समाजवादी पार्टी का रास्ता है। संविधान सिद्धांत शब्द सपा में है। आज प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। आने वाले चुनाव में भाजपा का प्रदेश से सफाया तय है।
महबूब अली के बयान का वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा-‘अमरोहा से सपा विधायक महबूब अली ने बिजनौर में हो रही “संविधान सम्मान” सभा में बेहद भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान दिया है। सपा विधायक ने भाजपा को धमकाते हुए कहा कि अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा, क्योंकि मुस्लिम आबादी अब बढ़ रही है।’
सपा विधायक महबूब अली के बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सपा विधायक समझना चाहिये कि मोदी और योगी शेर हैं। शेर अकेले चलते हैं भीड़ में नहीं। सपा नेता हमें जनसंख्या बल की धमकी ना दें।