
लखनऊ। लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही को उसकी पत्नी ने शनिवार सुबह सरोजनीनगर में किराए के मकान में प्रेमिका संग रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। कुछ दिनों पहले ही सिपाही ने पत्नी को पीटा था। पत्नी भी सिपाही है और शनिवार सुबह सास-ससुर उसे साथ लेकर बेटे को समझाने आए थे।
काफी देर खटखटाने पर भी दरवाजा न खुलने पर पत्नी ने पुलिस बुला ली और वीडियो बनाते हुए भीतर जाकर पति को प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। महिला सिपाही ने पति, प्रेमिका व उसके घरवालों के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज कराया है। आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
मैनपुरी में तैनात महिला आरक्षी की शादी करीब पांच साल पहले सिपाही श्यामवीर से हुई थी। दंपती के दो बच्चे भी हैं। श्यामवीर मौजूदा समय में पुलिस लाइन में तैनात है और सरोजनीनगर के स्कूटर इंडिया चौराहे के पास किराए के कमरे में रहता है।
पत्नी के मुताबिक आठ नवंबर को वह छुट्टी लेकर बच्चों के साथ पति के पास आई थी। यहां पति श्यामवीर ने उनके साथ मारपीट की और तलाक देने का दबाव बनाया। छानबीन करने पर पता चला कि पति की एक युवती से नजदीकी है। छुट्टी खत्म होने पर पत्नी 14 नवंबर को मैनपुरी लौट गई थी।
शुक्रवार को श्यामवीर के माता-पिता बहू को साथ लेकर बेटे को समझाने के लिए सरोजनीनगर स्थित उसके मकान पहुंचे। काफी देर तक दस्तक देने के बाद भी गेट नहीं खुला। करीब दस मिनट बाद श्यामवीर ने गेट खोला तो अंदर युवती भी मिली। इस बीच पत्नी ने न सिर्फ पुलिस बुला ली बल्कि मोबाइल से पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया।
पत्नी का आरोप है कि युवती के उकसाने पर पति श्यामवीर ने सीटी डोरी से उसका गला दबाने का प्रयास किया। अपने घरवालों से भी मारपीट की। महिला सिपाही ने पति श्यामवीर, युवती और उसके परिजनों के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज कराया है।
महिला सिपाही का आरोप है कि मौके से युवती को पकड़ने के बाद भी पुलिस ने छोड़ दिया। डीसीपी मुख्यालय रईस अख्तर ने देर शाम सिपाही श्यामवीर को निलंबित कर दिया। पता चला कि पहले वह सरोजनीनगर थाने में तैनात था। पत्नी की शिकायत पर एक दिन पहले ही श्यामवीर को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया था।
धमाकेदार ख़बरें
