यूपी।  यूपी के श्रावस्ती में पुलिस भर्ती परीक्षा में असफल युवती शुक्रवार को फर्जी प्रवेश पत्र लेकर संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए पुलिस लाइन पहुंच गई। प्रवेश पत्र फर्जी मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध भिनगा कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि पुलिस लाइन में पुलिस भर्ती के संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षण कराया जा रहा था। इस दौरान महिला अभ्यर्थी रिचा सिंह पुत्री राधेश्याम सिंह निवासी फरदा सुमेरपुर थाना पयागपुर जिला बहराइच ने कूट रचित प्रवेश पत्र प्रस्तुत किया।

जांच के दौरान पाया गया कि प्रवेश पत्र में दर्ज रोल नंबर फर्जी था। यह किसी अन्य अभ्यर्थी का था। साथ ही यह भी खुलासा हुआ कि महिला अभ्यर्थी परीक्षा में फेल हो गई थी। इसके बावजूद उसने स्वीट स्नैप एप के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र को एडिट कर उत्तीर्ण अभ्यर्थी का अनुक्रमांक जोड़कर फर्जी दस्तावेज तैयार किया।

इस मामले में प्रभारी पुलिस परीक्षा भर्ती बोर्ड श्रावस्ती के निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ने युवती के टैबलेट और प्रपत्रों को कब्जे में लेकर भिनगा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं आरोपी रिचा सिंह को रोडवेज बस स्टाप से गिरफ्तार कर लिया गया है।