
नोएडा: यूपी रोडवेज की बसों आप सफर करते हैं तो आज से बढ़ा हुआ किराया देना होगा। ग्रेनो का किराया 29 रुपये बढ़कर 39 रुपये, लखनऊ का किराया 692 से बढ़कर 829 रुपया गया है। पिछले सोमवार को लखनऊ में हुई राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में बसों के किराये में 25 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी के जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी, उसको अब लागू कर दिया गया है। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू की तरफ से इसका आदेश जारी होने के बाद यूपी परिवहन निगम ने सोमवार आधी रात से इसको लागू करने का निर्णय लिया है। यूपी रोडवेज के एमडी संजय कुमार ने प्रदेश के सभी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को टिकट मशीन में नई दर फीड कराने के बाद ही बसों को रवाना करने का निर्देश दिया है। यूपी रोडवेज की बसों की ऑनलाइन बुकिंग में भी नई किराया सूची को अपडेट करने का काम प्रारंभ हो गया है। वहीं ऑटो के पहले किलोमीटर का किराया बढ़ाकर 10.24 रुपये कर दिया गया है। अब यात्रियों को पहले किलोमीटर 3.85 रुपये ज्यादा देने होंगे।
नोएडा डिपो के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि रोडवेज बसों के किराए में 25 पैसे प्रति किमी बढ़ोतरी के बाद साधारण बसों में प्रति किमी प्रति व्यक्ति का किराया एक रुपये तीस पैसे की दर से वसूला जाएगा। इसी तरह जनरथ बसों में प्रति किमी 163.86 पैसे की दर किराया प्रति व्यक्ति लिया जाएगा। जनरथ बसों में प्रति किमी 193.76 पैसे की दर से किराया प्रति व्यक्ति हो गया है। यूपी रोडवेज की एसी स्लीपर बसों में 258.78 पैसे प्रति किमी की दर से किराया प्रति व्यक्ति लिया जाएगा। वॉल्वो व स्कैनिया बसों में 286.14 पैसे प्रति किमी के हिसाब से प्रति व्यक्ति वसूला जाएगा। रात्रिकालीन बसों में भी बढ़ी दरों के हिसाब से किराया वसूला जाएगा। नोएडा डिपो में मौजूद बसों के परिचालक किराए के नए दर को फीड करने का काम प्रारंभ कर दिए है।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग सेवा किराये की नई दरों की फीड करने के कारण सोमवार की देर शाम को कुछ देर के लिए प्रभावित हुई। एक घंटे के अंदर नए किराये की दरों को फीड करने के बाद ऑनलाइन बुकिंग चालू हो गई।
लखनऊ 547 692 829
मेरठ 78 102 122
बुलंदशहर 79 94a 114
आगरा 219 285 340
बरेली 267 350 416
कोटद्वार 225 259 313
ग्रेनो 30 29 39
गढ़मुक्तेश्वर 85 118
मथुरा 141 153 189
अलीगढ़ 120 131 162
जेवर 73 77 95
धमाकेदार ख़बरें
