शामली। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम सहारनपुर रीजन के छह रोडवेज डिपो की बसों के लिए 360 परिचालक संविदा पर रखे जाएंगे। परिचालक पद पर अस्थाई रूप से तैनाती के बाद प्रत्येक डिपो की यूपी रोडवेज की बसों को 60 परिचालक मिल जाएंगे। प्रत्येक परिचालक को 12,242 रुपये मानदेय मिलेगा।

सहारनपुर रीजन में शामली, मुजफ्फरनगर, खतौली, गंगोह, सहारनपुर और छुटमुलपुर रोडवेज के डिपो हैं। जिसमें शामली और गंगोह अनुबंधित बसों के डिपो हैं। सहारनपुर रीजन में छह रोडवेज डिपो में निगम की 384 बसें और 124 अनुबंधित बसें हैं। सहारनपुर रीजन में निगम की बसों में 360 परिचालकों की संविदा पर तैनाती की जाएगी। इंटर पास और ट्रिपल सी के प्रमाण पत्र धारकों से परिचालक पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। शामली रोडवेज बस अड्डे के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राजेंद्र चौहान ने बताया कि 17 जनवरी तक आवेदन करने वाले परिचालकों का मेरठ में समिति की ओर से टेस्ट लिया जाएगा। टेस्ट के बाद अस्थाई परिचालकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा।