यूपी। लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के पिपरिया भूड़ में रविवार दोपहर शारदा नदी में नहाते वक्त तीन लड़कियां डूब गईं। दो लड़कियों की डूबकर मौत हो गई। इनके शवों को निकाल लिया गया है, जबकि तीसरी लड़की लापता है। घटना की सूचना के बाद एसडीएम पलिया, तहसीलदार, गोला सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। लापता किशोरी की तलाश शाम तक जारी रही।

जानकारी के मुताबिक पिपरिया भूड़ गांव में रविवार दोपहर तीन लड़कियां खेतों में काम कर रहे अपने परिजनों को खाना देने के बाद नदी में नहाने चली गई थीं। बताया गया कि छह किशोरियां नदी मे नहा रहीं थी, जिसमें तीन डूबने लगीं तो अन्य ने चिल्लाना शुरू किया। मौके पर परिजन पहुंच गए। जानकारी मिलते ही ग्रामीण नदी किनारे जुट गए।

ग्रामीणों ने चंपा देवी पुत्री रामनारायण उम्र 17 साल निवासी बंसी नगर, सीमा देवी पुत्री राजेश उम्र 15 साल निवासी सुजानपुर थाना निघासन को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। करिश्मा पुत्री दिनेश उम्र 16 साल निवासी बंसी नगर का पता नहीं चल सका।

सूचना पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, सीओ गोला राजेंद्र प्रसाद, भीरा थाना प्रभारी विमल गौतम दलबल के साथ पहुंचे। गोताखोरों को लगाकर करिश्मा की तलाश शुरू कराई। देर शाम तक करिश्मा का कोई पता नहीं चला। उधर घटना के बाद तीनों किशोरियों के परिवार में मातम पसरा है।