प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के प्रकाश चौक निवासी एनके गुप्ता नामक व्यक्ति को कोरोना के उपचार के लिए उनके परिजनों द्वारा टाउन हॉल के निकट स्थित हार्ट केयर सेंटर में दाखिल कराया गया था। हॉस्पिटल द्वारा मरीज के उपचार की एवज में उनके परिजनों से 2 लाख रुपये की रकम वसूल की गई। आज दोपहर हॉस्पिटल की ओर से परिजनों को बताया गया कि उनके मरीज की स्थिति गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाना पड़ेगा। परिजनों ने इसकी लिए अपनी सहमति दे दी।
दोपहर बाद करीब 4ः00 बजे अस्पताल की ओर से परिजनों को एनके गुप्ता की मृत्यु की सूचना दी गई, जिससे परिजन स्तब्ध रह गए। जब परिजनों ने हॉस्पिटल से एनके गुप्ता के उपचार संबंधी कागजात मांगे तो अस्पताल की ओर से यह कागजात उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया गया, जिसके बाद हॉस्पिटल स्टाफ तथा मरीज के परिजनों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। जानिए इसके बाद क्या हुआ व वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं