शाहपुर (मुजफ्फरनगर)। गांव बसीकलां में तीन माह पूर्व दो पक्षों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर हुए संघर्ष में गोली लगने से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। बृहस्पतिवार शाम शव गांव पहुंचा तो गुस्साए लोगों ने शाहपुर-भौराकलां मार्ग पर जाम लगाते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बसीकलां में 17 मई को चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया था। इसमें शहजाद कुरैशी (32) गोली लगने से घायल हो गया था। शहजाद के भाई फरमान कुरैशी ने मामले में गांव के ही साजिद व बिलाल, साबू व बाल्ला, अहसान और सलमान के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चार लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि साबू व बाल्ला फरार चल रहे हैं।
घायल शहजाद तभी से बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती था, जिसकी बुधवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब चार बजे शहजाद का शव गांव पहुंचा तो गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने एंबुलेंस से शव न उतारते हुए उसी के साथ शाहपुर-भौराकलां मार्ग पर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने फरार साबू व बाल्ला की गिरफ्तारी की मांग की। सीओ बुढ़ाना विनय गौतम गांव में पहुंचे और जल्द फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच युवक के शव को सुपुर्दे-खाक किया गया।