मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र में मंगलवार देर रात हादसे में फार्म हाउस के चौकीदार की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों व रालोद नेताओं ने आर्थिक मदद की मांग की। परिजन शव लेकर गुप्ता रिसोर्ट पर जा पहुंचे थे और धरना देकर बैठ गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाया। इसके बाद फार्म हाउस मालिकों ने ढाई लाख रुपये की एफडी कराने का आश्वासन देकर मामला निबटाया।

सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि मंसूरपुर के गांव जड़ौदा निवासी शिव कुमार (42 वर्ष) गुप्ता रिर्सोट के मालिकों के पुरकाजी क्षेेत्र स्थित फार्म हाउस का चौकीदार था। मंगलवार रात में वह शेरपुर क्षेत्र में सड़क पार करते समय एक बस की चपेट में आ गया। उसकी मौत होने पर पुरकाजी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

बुधवार शाम शव गाड़ी में रखकर परिजन रालोद नेताओं के साथ गुप्ता रिसोर्ट पर जा पहुंचे। रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आर्थिक मदद की मांग की। परिजन भी आर्थिक मदद दिलाने को लेकर हंगामा करते हुए धरना देकर बैठ गए। सूचना मिलते ही एसडीएम परमानंद झा व कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने परिजनों को समझाया। बाद में फार्म हाउस मालिकों ने ढाई लाख रुपये की एफडी शिव कुमार के बच्चों के नाम कराने का आश्वासन दिया। दस हजार रुपये की नकदी भी परिजनाें को दी। इसके बाद परिजन शव लेकर चले गए।
सीओ ने बताया कि पुरकाजी में हादसे के बाद बस पकड़ ली गई है। चालक फरार हो गया था। पुरकाजी पुलिस का कहना है कि अभी बस चालक के खिलाफ मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।