मुजफ्फरनगर। बॉलीवुड कलाकारों के हेयर ड्रेसर और हेयर विशेषज्ञ जावेद हबीब का 3 दिन पूर्व मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में एक महिला के बाल बनाते हुए पानी की कमी होने पर उसके सिर पर थूकने का वीडियो वायरल होने पर हिंदू जागरण मंच ने मंसूरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए उस का पुतला फूंका और मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।

हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की प्रान्त महामंत्री दीपा त्यागी ने कहा कि जावेद हबीब ने जिस प्रकार का कुकृत्य किया है वह माफी लायक नही है। अपने कार्यक्रमों जिस प्रकार महिलाओं के सिर पर थूक कर महिलाओं का अपमान किया है। जहां पूरा देश महामारी से खुद को अभी बचा भी नही पाया है वही वह बाल बनाते हुए महिलाओं को प्रशिक्षित कर थूकना बहुत ही गणित कार्य है। सरकार ने सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर भी पाबंदी लगा रखी है और इसे अपराध घोषित किया हुआ है। ऐसे में महिला के सिर पर थूकना घृणित कार्य है। यह महिलाओं के मानसम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। हिन्दू जागरण मंच यह बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा। इसके बाद संगठन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंसूरपुर थाने पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जावैद हबीब के खिलाफ तहरीर दी और मेरठ रोड पर एक रिसोर्ट में हुए उस कार्यक्रम के आयोजकों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की।

इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुनीता, दर्शिका, संगीता, सोनू, स्वाति, आरवी, मीरा, सौम्या, सविता, बबली, रानी, सुनीता ,पूनम ,नीरू समेत हिंदू जागरण मंच के कई कार्यकर्ता शामिल रहे।