मुजफ्फरनगर, मोरना। शुकतीर्थ स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर के पुजारी पर सरिया चोरी का शक जताकर अभद्रता किए जाने के विरोध में साधु-संतों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने हंगामा-प्रदर्शन कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की।
तीर्थनगरी शुकतीर्थ गंगा घाट से करीब एक सप्ताह पूर्व सरिया चोरी हो गया था। मामले में चौकी पुलिस ने सोमवार को श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर निजानंद आश्रम के पुजारी राजदास महाराज से पूछताछ की थी। पुजारी का कहना है कि पुलिसकर्मी उन्हें जबरन जीप में बैठाकर चौकी ले गए, जहां उन पर सरिया चोरी कर कबाड़ी को बेचने का आरोप लगाते हुए अभद्रता की गई। इसकी जानकारी मिलने पर बुधवार को शुकतीर्थ के साधु-संतों ने आश्रम पहुंचकर प्रदर्शन किया। कहा कि चौकी पुलिस द्वारा बुजुर्ग पुजारी पर फर्जी व निराधार आरोप लगाते हुए उन्हें बदनाम करने का काम कर रही है।
श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर से जुड़े एसके त्यागी ने बताया कि आश्रम में जो सरिया रखा हुआ है, वह काफी पुराना है और उसकी रसीद भी आश्रम के पास है। पुलिस झूठी कहानी बनाकर आश्रम व पुजारी को बदनाम कर रही है। गुस्साए साधु-संतों ने अफसरों से मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने और पुजारी से बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
गोरखनाथ संप्रदाय आश्रम के अध्यक्ष योगी शुकदेव नाथ, वैष्णव बैरागी धर्मशाला के संत हरिओम महाराज, महर्षि राजकुमार, बबलू, रामदयाल समेत अन्य साधु-संत मौजूद रहे। मामले में सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी का कहना है कि पुजारी से अभद्रता का मामला संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।