मीरापुर। हत्यारोपियों को जेल भेजने की मांग करते हुए मृतक आस मोहम्मद के परिजनों और महिलाओं ने रामराज थाने में प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी ने सभी को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।
रामराज थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी आस मोहम्मद 27 अप्रैल को लापता हो गया था। 29 अप्रैल को रामराज थाना क्षेत्र की बूढ़ी गंगा के पास झील में उसका शव बरामद हुआ था। मृतक के भाई अरशद ने नया गांव निवासी अनिल और कपिल पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को पीड़ित अपने परिवार की दर्जनों महिलाएं और ग्रामीणों थाने पहुंचे। आरोप था कि पुलिस ने शव मिलने वाले दिन दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। सात दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को जेल नहीं भेजा गया। सभी लोगों ने थाने में हंगामा करते हुए रोना बिलखना शुरू कर दिया।

हंगामा होता देख थाना प्रभारी रामराज सुनील शर्मा ने समझा बुझाकर शांत किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज ही प्राप्त हुई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आस मोहम्मद की मौत का कारण पानी में डूबना दर्शाया गया हैं। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया हैं। उनके आदेश पर मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।