मुजफ्फरनगर। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के गांव भमेला में बीती रात खेत की डोल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच भयंकर संघर्ष हुआ, जिसमें एक किसान की हत्या कर दी गई, जबकि कईं अन्य घयल हो गए। तनाव के चलते गांव में पीएसी तैनात की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तितावी थाना क्षेत्र के गांव भमेला में ओमप्रकाश और कालू पुत्र करण सिंह के खेत मिले-मिले हुए हैं। शुक्रवार को दोनों के बीच खेत की डोल काटने को लेकर विवाद हुआ था। मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्ष के बीच पंचायत में फैसला करने की बात हुई थी।
उसके बाद दोनों पक्ष के लोग अपने घर लौट गए थे। देर रात दोनों पक्ष की पंचायत होनी थी। जिसमें एक पक्ष ही मौके पर पहुंचा। दूसरे पक्ष का इंतजार देख पहले पक्ष के करीब डेढ दर्जन से अधिक लोग दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश के घर पहुंच गए और हमला बोल दिया।
आरोप है कि कालू पुत्र करण, पुष्पेन्द्र, बिट्टू, बंटी, रमेश, यशपाल, नितेश, अंकित आदि ने लाठी-डंडो, लोहे की रोड तथा अन्य हथियारों से हमला बोलते हुए 60 वर्षीय किसान ओमप्रकाश, उनकी पत्नी ब्रजेश, पुत्र राहुल और ओमप्रकाश की भाभी रितु पत्नी बबलू पर हमला बोल दिया, जिसमें गंभीर घायल होने पर ओमप्रकाश की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना तितावी पुलिस ने मृतक किसान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आवश्यक कार्यवाही शुरु कर दी। तितावी थानाध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है।