
कंकरखेड़ा/मेरठ। हाईकोर्ट के आदेश पर सोमवार को कंकरखेड़ा के नंगलाताशी गांव में कब्रिस्तान के पास एमडीए से खरीदी गई जमीन पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने घंटों चली कार्रवाई के बाद चिकित्सक को कब्जा दिला दिया। कार्रवाई के विरोध में दर्जनों लोगों की भीड़ ने इसे कब्रिस्तान की जमीन बताते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने लाठियां फटकारीं तो आरोपी गलियों में पथराव करते हुए फरार हो गए। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस की तरफ से कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस कब्रिस्तान के पास ही एमडीए की हजारों वर्ग मीटर जमीन है। इसमें 1191 मीटर का भूखंड एमडीए ने दो साल पहले सरधना रोड स्थित लक्ष्य हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. सागर तोमर को बेचा था। डॉ. सागर ने यहां कब्जा लेने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने विरोध किया। एक साल पहले भी इसका प्रयास किया गया, मगर कब्जा नहीं मिल पाया। दोनों पक्ष जमीन पर अपना हक होने का दावा करते रहे।
इसी मामले में डॉ. सागर ने हाईकोर्ट में वाद दायर किया। हाईकोर्ट ने चिकित्सक के पक्ष में फैसला दिया और एमडीए को जमीन पर कब्जा दिलाने के आदेश दिए। सोमवार को एमडीए की टीम पुलिस और पीएसी के साथ पहुंची, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध कर दिया। अधिकारियों ने मामले को शांत कर दिया। एमडीए ने जमीन की पैमाईश कराकर चिकित्सक को उसकी जमीन पर कब्जा दिला दिया। ऐसे हालात को देखते हुए एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, एसीएम संगीता सिंह, जोनल अधिकारी अरुण शर्मा, विमल कुमार सोनकर, सीओ दौराला अभिषेक पटेल सहित कई थानों की पुलिस तैनात रही। पुलिस के पहरे में चिकित्सक ने पिलर लगाकर तारबंदी कर दी। वहीं, दूसरे पक्ष के वकील ने विरोध किया। अधिकारियों ने वकील को बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गई। यह जमीन एमडीए की है। एमडीए के अधिकारी एसएन तोमर ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने लगभग आठ बीघा सरकारी जमीन दबा रखी थी। इसे दूसरे पक्ष के लोगों से कब्जा मुक्त कराया गया है।
कब्जा लेने के बाद युवकों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे इलाके में भगदड़ मच गई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर युवकों को दौड़ा लिया। आरोपी गलियों में पथराव करते हुए फरार हो गए। कुछ युवक घरों में घुस गए। इस दौरान महिला थाना प्रभारी का पैर फिसलने से उनके हाथ में चोट लग गई।
जिस समय नंगलाताशी गांव में पथराव हो रहा था। उस समय आईजी नचिकेता झा कंकरखेड़ा थाने का निरीक्षण कर रहे थे। आईजी ने निरीक्षण में मिली कमियों को तत्काल सुधारने की हिदायत दी।
हाईकोर्ट के आदेश पर चिकित्सक को कब्जा दिलाया गया है। पथराव करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। जो माहौल बिगाड़ेगा, उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। – पीयूष कुमार सिंह, एसपी सिटी
धमाकेदार ख़बरें
