मुजफ्फरनगर। जनपद के एक गांव में महिला की संदिग्ध मौत हो जाने पर महिला के मायके वालोें ने गांव में पहुंचकर भारी हंगामा करते हुए ससुराल के लोगों पर हत्या करने के आरोप लगाये। मामला बढ़ने पर पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई थी, जिसके बाद उसको बुखार हो गया था और इसी बुखार मेें उसकी मौत हुई है। वहीं महिला के परिजनों ने पुलिस से जांच करने की मांग की है। इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिलने की बात थाना प्रभारी ने कही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुल्हेेडी में गत बुधवार को करीब 4 बजे एक महिला की मौत हो जाने पर हंगामा हो गया। यहां गांव निवासी सलीम की पत्नी कौशर जहां की अचानक हुई मौत की सूचना मिलने पर पहुंचे मायके वाले लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाये कि कौशर जहां की उसके ससुराल के लोगांे ने हत्या की है। वह उसको परेशान रखते थे। इन परिजनों को ग्रामीणों ने समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी और देर रात तक भी कौशर को उसके परिजनों ने सुपुर्दे खाक करने नहीं दिया था। इसकी सूचना मिलने पर देर रात ही चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे थे। बाद में सीओ सदर कृष्ण कुमार भी गांव में पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
पुलिस अफसरों को ग्रामीणों ने बताया कि महिला की मौत बुखार से हुई है। इन ग्रामीणों का कहना है कि कौशर ने कोविड-19 की वैक्सीन की डोज लगवाई थी। इसके बाद से ही उसकी तबियत बिगड़ गई थी। उसको बुखार होने पर उपचार कराया जा रहा था। करीब 15 दिनों से कौशर बुखार से पीड़ित बताई गई है। इसी बीमारी में उसका निधन हुआ। थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि कुल्हेडी में महिला की मौत को लेकर अलग अलग बातें बताई गई हैं। उन्होंने कहा कि बुखार से महिला की मौैत होने की जानकारी परिजनों ने दी है, जबकि मायके वालों ने हत्या करने के आरोप लगाये हैं। ग्रामीणों ने कोरोना वैक्सीन लगाये जाने के बाद हालत बिगड़ने की बात भी पुलिस को बताई है। मायके वालों की शिकायत के बाद देर रात महिला के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया गया था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि अभी मृतका के परिजनोें की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गयी थी