मुजफ्फरनगर। शहर के सरकुर्लर रोड स्थित साई हॉस्पिटल में युवती से छेड़छाड़ को लेकर परिजनों ने हंगामा किया।

बताया गया है कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित डा. गिरीश कुमार के साई हास्पिटल में भर्ती एक युवती से रात्रि के समय छेडछाड कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया, जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।