मुजफ्फरनगर। रामपुरी में तमाम प्रयासों के बाद लोगों को संतुष्ट कर गंदे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। जेसीबी मशीन से तेजी से नाले की खुदाई कर ह्यूम पाइप डाले जा रहे हैं जिससे नाला पूरी तरहसे कवर हो जाएं। हालांकि जो लोग पूर्व में नाले को लेकर विरोध में थे वह संतुष्ट हो गए लेकिन नाला निर्माण शुरू हुआ तो कुछ अन्य लोगों ने नाला निर्माण विरोध की कमान संभाल ली।
रामपुरी नाला निर्माण को लेकर राज्य सरकार के विरुद्व नारेबाजी करते हुए क्रांति सेना के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कुछ लोगों ने सरकार का पूतला फूंका। पुलिस ने राज्य सरकार का पूतला दहन करने वाले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियो ने कोरोना गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया।
शहर के मोहल्ला उत्तरी रामपुरी से दक्षिणी रामपुरी के नाले तक पानी निकासी के लिए किए जा रहे नाला निर्माण में पहले मौहल्ले के लोग विरोध में आए थे लेकिन राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने रामपुरी के लोगों और जल निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाकर आश्वस्त कर दिया था कि नाला निर्माण से दक्षिणी रामपुरी में जलभराव नही होने दिया जाएगा। इसके बाद नाला निर्माण तेजी से शुरू हो गया था। पिछले दिनों भारी फोर्स के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने नाला निर्माण का कार्य शुरु कराया था। नाला निर्माण को लेकर जो लोग लगातार विरोध कर रहे थे समस्या का समाधान होने पर वही नाला निर्माण शुरू होने पर संतुष्ट हो गए थे। अब कुछ अन्य लोग विरोध में आ गए। शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि नाला निर्माण को लेकर विरोध कर रहे लोगों ने इस मामले में प्रदेश सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया।
रविवार को विरोध की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई ब्रजभूषण शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो क्रांति सेना के महानगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में सौरभ गौस्वामी, संजय त्यागी, श्रीपाल नायक, महेश त्यागी, राजकुमार पुंडीर, अशोक वर्मा, नवीन ठाकुर, सलीम भटनागर, अनीता व 12 अन्य अज्ञात राज्य सरकार के विरुद्व नारेबाजी करते हुए सरकार का पूतला फूंक रहे थे। पुलिस का कहना है कि पूतला फूंकने वाले सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे। सभी एक दूसरे से सटकर खडे हुए थे, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था। सभी के खिलाफ पुलिस ने शहर कोतवाली में नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दूसरी ओर विरोध को नजरंदाज करते हुए रामपुरी में तेजी से नाला निर्माण का काम जारी है। नाले के लिए सड़क खोदकर उसमें बड़े पाइप डाले जा रहे हैं। जल निगम के अधिकारियों का कहना है कि बारिश का मौसम शुरू होने से पूर्व नाला निर्माण का कार्य पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है।