मुजफ्फरनगर.शाहपुर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत शाहपुर के राष्ट्रीय इंटर कालेज से सिसौली तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माता फर्म के निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने दूसरी बार हंगामा कर कार्य बंद कराया।
शाहपुर क्षेत्र के गढ़ी बहादुरपुर गांव में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने को लेकर मौके पर पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने हंगामा कर निर्माण कार्य बंद करा दिया। जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान को भी जानकारी दी। यह सड़क गढ़ी बहादुरपुर से दुल्हेरा, सदरुद्दीन नगर होते हुए सिसौली को जोड़ने के लिये बनाई जा रही है। साढ़े बारह किलोमीटर लंबी सड़क केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत कराई थी, जिसमें आठ करोड़ 57 लाख रुपये की लागत आएगी।
सड़क निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था के घटिया सामग्री लगाने व मानक के अनुसार निर्माण न करने को लेकर दुल्हेरा व गढ़ी बहादुरपुर के ग्रामीणों ने हंगामा कर निर्माण कार्य रुकवा दिया। गुरुवार को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करने वाली संस्था चौधरी एसोसिएट के कर्मचारियों को मौके से भगा दिया। जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी ने बताया कि नाला निर्माण में पुरानी ईटें लगाई जा रहीं व कोलतार की जगह शीरे का प्रयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य की देखरेख करने वाले जेई जगदीश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के बाद खराब सड़क को उखाड़ कर मानक अनुसार सामग्री लगवाकर ठीक कराया जा रहा है।