मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइन को एसएसपी अभिषेक यादव की ओर से एक और तोहफा दिया गया है। तीसरी कक्षा की छात्रा कुमारी प्रकृति ने सूबे में पुलिस विभाग की पहली अत्याधुनिक लाइब्रेरी का शनिवार को शुभारंभ किया। इस लाइब्रेरी में प्रेरणादायी किताबों के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी जरूरी किताबें उपलब्ध कराईं जाएंगी। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए चार कंप्यूटर लगाए गए हैं, जबकि ऑन डिमांड कोई भी किताब मंगवाने की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

पुलिस लाइन में सूबे की पहली अत्याधुनिक लाइब्रेरी स्थापित की गई है। शनिवार को एसएसपी अभिषेक यादव और सीडीओ आलोक यादव की मौजूदगी में तीसरी कक्षा की छात्रा कुमारी प्रकृति द्वारा इस लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। पूरी तरह से वातानुकूलित लाइब्रेरी में सभी दैनिक समाचार पत्र व प्रमुख मासिक पत्रिकाएं उपलब्ध रहेंगी। यही नहीं प्रतियोगी परीक्षाओं (यूपीएससी, एसएससी, यूपी पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, एएफसीएटी और टीईटी) की तैयारी के लिए भी जरूरी पुस्तकें इस लाइब्रेरी में उपलब्ध हैं।

हिंदी व अंग्रेजी भाषा के प्रमुख उपन्यास, अध्यात्म, जीवनी तथा प्रेरणादायक पुस्तकों के साथ ही बच्चों के लिए कक्षा-एक से इंटरमीडिएट तक की भी पुस्तकें लाइब्रेरी में उपलब्ध कराई गईं हैं। यही नहीं, ऑन डिमांड भी कोई भी पुस्तक मंगाई जा सकती है। किसी भी तरह की ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए लाइब्रेरी में चार कंप्यूटर भी लगाए गए हैं। पुलिस विभाग से जुड़ा कोई भी व्यक्ति इस लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने के साथ ही एक घंटे तक रोजाना कंप्यूटर का प्रयोग भी निःशुल्क कर सकता है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति किसी किताब को घर ले जाकर पढ़ना चाहता है, तो उन्हें 50 रुपये प्रतिमाह की सदस्यता लेनी होगी। इसके साथ ही लाइब्रेरी में लगे कंप्यूटर का इस्तेमाल भी जरूरत के अनुसार किया जा सकता है। वहीं, लाइब्रेरी में सुझाव/शिकायत पेटिका भी लगाई गई है, जिसमें किसी भी तरह के सुझाव या शिकायतें डाली जा सकतीं हैं, जिन पर एसएसपी द्वारा संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी।