उर्फी जावेद हर रोज अपने पहनावे की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कई बार उन्हें अपने अतरंगी आउटफिट की वजह से ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो को हाल ही में एक पैपराजी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो में उर्फी पारंपरिक ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस छोटे सी क्लिप में एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर कुर्ता और नेट का दुपट्टा कैरी किए नजर आ रही हैं। इस दौरान वह पैपराजी को दिवाली की मिठाइयां बांटते हुए दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस बीच उनके पास एक महिला आ जाती है। जिसके बाद उर्फी अपने वॉलेट से पैसे निकालकर उसे देती हैं साथ ही उस महिला को वह मिठाई का डिब्बा भी देती हैं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उर्फी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी हो दिल की बहुत अच्छी हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लोग कुछ भी बोले लड़की दिल की बहुत अच्छी है…जो सच है वह मुंह पर बोल देती है..सामने वाले को बुरा लगे चाहे अच्छा…उनका दिल बहुत साफ है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दिवाली पर दिल खुश कर दिया।’ इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस वीडियो पर हार्ट इमोजी शेयर कर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बॉस ओटीटी के बाद से ही उर्फी काफी ज्यादा मशहूर हो गई हैं। वह कई सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं जिन्हें उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है।