नई दिल्ली. बॉलीवुड और क्रिकेट दोनों ही भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस और इंडियन क्रिकेटर्स के बीच लव स्टोरी और रोमांस की खबरें भी सामने आती रही हैं. कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी भी की है. पिछले कुछ समय से उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत को लेकर खबरें आ रही थीं. उर्वशी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैचों को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं, लेकिन अब उर्वशी ऑस्ट्रेलिया से वापस आ रही हैं, इसकी उन्होंने बड़ी वजह बताई है.
उर्वशी रौतेला जब ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं, तो फैंस को लगा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैच एन्जॉय करेंगी, लेकिन अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से लौटने की खबर दी है. उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम से तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जाने की बात से ही मेरा दिल टूट रहा है, लेकिन अब आगे बढ़ने का समय है.’ उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया वायरल हो गई है.
उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने कहा था कि छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए. मैं कोई मुन्नी नहीं हूं बदनाम हो जाउं. वहीं, पंत ने भी इसका जवाब देते हुए कहा था कि मेरा पीछा छोड़ दो बहन. लेकिन फिर अचानक से उर्वशी रौतेला ने कैमरे के सामने आकर माफी मांग ली थी.
भारतीय टीम ने पाकिस्तानके खिलाफ 4 विकेट से मैच जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने तूफानी खेल दिखाया. विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेली. वहीं, हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाए. हार्दिक ने धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ 3 विकेट भी हासिल किए. भारत ने शानदार जीत के साथ ही पिछले टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला भी चुकता कर लिया.